बुलडोजर के साथ सपा सांसद के घर पहुंचे करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता, की तोड़फोड़, पुलिस ने भांजी लाठियां

- Nownoida editor2
- 26 Mar, 2025
Agra: समाजवादी पार्टी के
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा टिप्पणी को लेकर पूरे यूपी में उबाल
है. करणी सेना के लोगों ने राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया. आगरा में
करणी सेना के सदस्यों और समर्थकों ने सपा सांसद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन
किया. आक्रोशित लोग और बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर
सांसद आवास पहुंचे.
करणी सेना कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प
करणी सेना के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इस
दौरान इन लोगों ने सांसद आवास का गेट भी तोड़ने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं ने
तोड़फोड़ की और कुर्सियां भी फेंकी. सांसद आवास के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी
तोड़फोड़ की गई. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हो
गई. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस ने कई बार किया लाठीचार्ज
पुलिस की ओर से आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ताओं को शांत
करने की कोशिश की गई. कई बार आला अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन
बात नहीं बनी. जब हालात काबू में नहीं आया तो पुलिस को बार-बार लाठीचार्ज करना
पड़ा. घंटों तक सांसद आवास के बाहर करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता डेरा डाले रहे.
सुबह से जुटने लगे थे करणी सेना के कार्यकर्ता
बता दें कि करणी सेना की ओर से सपा सांसद के खिलाफ बुधवार
को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी. सुबह से ही यमुना एक्सप्रेसवे पर करणी सेना
के पदाधिकारी, कार्यकर्ता
और क्षत्रिय समाज के लोग जुटने लगे. ये लोग अपने साथ कई बुलडोजर लेकर आए थे.
आक्रोशित कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा सांसद रामजी लाल के खिलाफ
नारेबाजी करते रहे. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई
थी. जब करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास पर जुटे तो भीड़ बेकाबू होने
लगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *