https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

CM के प्लेन में आई खराब, मचा लखनऊ से दिल्ली तक हड़कंप, अब पढ़ें कहां हैं CM योगी

top-news
आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्लेन में अचानक खराबी आ गई. ये खराबी प्लेन के वहां से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आ गई.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्लेन में अचानक खराबी आ गई. ये खराबी प्लेन के वहां से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आ गई. इस दौरान पायलट ने प्लेन को खैरिया एयरपोर्ट की ओर मोड़ लिया और सुरक्षित इमरजेंसी लैंड करा दी. इस बात की जानकारी मिलते ही अफसरों के बीच हड़कंप मच गया. सीएम योगी की विदाई करके एयरपोर्ट से लौट चुके अफसर दोबारा भागते हुए पहुंचे. इंजीनियरों को प्लेन को ठीक करने के लिए बुलाया गया. 

पौने दो घंटे आगरा एयरपोर्ट के लाउंज में बैठे रहे सीएम योगी

बताया जा रहा है कि आगरा में कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम करीब 3.40 बजे सीएम योगी ने वहां से अपने चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरी थी. अभी सीएम योगी का विमान कुछ दूर ही गया था कि पायलट को तकनीकी खराबी समझ में आ गई. उसने एटीसी से बातचीत करके 20 मिनट बाद ही प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. इस दौरान नीचे सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस बात की सूचना आगरा से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक पहुंच गई. दिल्ली से शाम करीब 5.42 बजे दूसरा चार्टर प्लेन आगरा पहुंचा. इसके बाद सीएम उस प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना हो सके. इस दौरान लगभग पौने दो घंटे मुख्यमंत्री आगरा एयरपोर्ट के लाउंज में बैठे रहे।

मुख्यमंत्री आवास पर कुछ घंटों पहले ही हुई थी मॉक ड्रिल 

सीएम योगी के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत ऐसे समय पर आई है. जब कुछ घंटों पहले ही लखनऊ में किसी भी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर एनएसजी द्वारा मॉक ड्रिल की गई. मुख्यमंत्री के आवास पर बुधवार की सुबह एनएसजी ने एंबुलेंस और पुलिस टीम के साथ सुरक्षा का अभ्यास किया. इस दौरान इस बात की जांच की गई कि कभी सीएम योगी की तबीयत खराब होती है तो कितनी देर में उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *