Sant Kabir Nagar में मेरठ और औरैया कांड के बाद युवक ने लिया बड़ा फैसला, पत्नी की प्रेमी संग करा दी शादी, जानें पूरा मामला

- Rishabh Chhabra
- 26 Mar, 2025
संतकबीरनगर :- उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पति ने खुद अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी करा दी है। पति ने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनवाई और इसके बाद एक मंदिर में लेकर जाकर उसकी शादी प्रेमी से करा दी। यह बात जंगल में आग की तरह बड़ी तेजी से इलाके में चर्चा का विषय बन गई। कहा जा रहा है कि मेरठ और औरैया कांड से प्रेरित होकर पति ने निर्णय लिया हैं।
2017 में हुई थी बबलू और राधिका की शादी
मिली जानकारी के मुताबिक साल 2017 में धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के बबलू की शादी गोरखपुर जिले के बेल घाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी। पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। शादी के करीब आठ सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। पहला बच्चा बेटा, जो कि सात वर्ष का है और दूसरी बेटी हुई, जो कि दो साल की है। बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहा करता था। इस बीच गांव के रहने वाले एक युवक से राधिका का संबंध बन गया। राधिका का प्रेमी संग लंबे समय तक प्रेम संबंध चला।
"मैं खुद कर लूंगा दोनों बच्चों का लालन-पालन"
जब इस बात की भनक परिवारवालों को हुई तो उन्होंने प्रदेश में कमाई कर रहे बेटे को पूरी बात बता दी। युवक ने पहले तो पत्नी को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब उसने जिद पकड़ ली, कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी। तो पति बबलू ने कहा कि मैं अपने दोनों बच्चों को लालन-पालन खुद कर लूंगा। तुम जाओ जहां तुम्हें जाना है। बबलू का कहना है कि अब वह अपने दोनों बच्चों के साथ नई जिंदगी जियेगा।
इस विवाह के गवाह न सिर्फ कल्लू और उसके बच्चे बने, बल्कि पूरा गांव भी इस अनोखी शादी का साक्षी बना।पति ने खुद ही अपनी पत्नी को विदा कर दिया, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *