https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

राणा सांगा विवाद पर यूपी में जारी है उबाल, सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता, पल्लवी पटेल के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: राणा सांगा विवाद में पूरे उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. वहीं, लखनऊ में पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. पल्लवी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि यूपी से गुंडे-माफिया खत्म हो चुके हैं, तो फिर ये लोग कौन हैं जो हमला कर रहे हैं?

करणी सेना की तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान के विरोध में करणी सेना ने उनके घर पर धावा बोल दिया है. हजारों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर आगरा में सांसद आवास पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने भी उन्हें खदेड़ने के लिए कई बार लाठीचार्ज किया. आज उसी घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं.

विधायक पल्लवी पटेल ने दिया धरना

समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने गुरुवार को लखनऊ में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने लखनऊ के परिवर्तन चौक पर धरना भी दिया. पल्लवी पटेल ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की. विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहीं थीं.

पुलिस के साथ पल्लवी पटेल की धक्का-मुक्की

पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के घर पर हमला करना सीधे तौर पर सरकार को चुनौती देने जैसा है. लखनऊ पुलिस ने पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया. ये लोग परिवर्तन चौक से विधानसभा तक मार्च करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान पुलिस और पल्लवी पटेल के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान से पूरे यूपी में बवाल मचा है. मंगलवार को भी लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जिला मुख्यालय में सांसद का पुतला दहन किया था. इसी दौरान वो बेहोश हो गए थे. उनके समर्थकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *