https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Loksabha में आज फिर दहाड़े अमित शाह, इस बिल पर लगी मुहर, टेंशन में विपक्ष !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

लोकसभा में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पर गुरुवार को चर्चा की गई. इस चर्चा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बिल के प्रावधानों को लेकर विस्तार से जवाब दिया. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार उन लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है. जो कि पर्यटक के रूप में या शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और व्यवसाय के लिए भारत में आना चाहते हैं. साथ ही गृहमंत्री ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग खतरा पैदा करते हैं, उनसे गंभीरता से निपटा जाएगा.

देश कोई 'धर्मशाला' नहीं- शाह

सदन में जवाब देते हुए अमित शाह बोले कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार केवल उन लोगों को भारत आने से रोकेगी जिनके भारत आने के इरादे दुर्भावनापूर्ण हैं. हमारा देश कोई 'धर्मशाला' नहीं है. जो लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, उन्हें देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर कोई देश के विकास में योगदान देने के मकसद से देश में आता है, तो उसका हमेशा स्वागत किया जाएगा.

प्रस्तावित कानून देश की सुरक्षा को करेगा मजबूत 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि प्रस्तावित कानून देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा. इसके साथ ही अर्थव्यवस्था और व्यापार को बढ़ावा देगा और स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को प्रोत्साहित करेगा. माइग्रेशन बिल यह सुनिश्चित करेगा कि देश को भारत आने वाले हर विदेशी के बारे में नवीनतम जानकारी मिल सके. 

"घुसपैठियों के भारत में अशांति फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई"

म्यांमार और बांग्लादेशियों से रोहिंग्याओं द्वारा भारत में अवैध घुसपैठ के मुद्दे को लेकर अमित शाह ने कहा कि निजी लाभ के लिए भारत में शरण लेने वाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ गई है, जिससे देश असुरक्षित हो गया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर घुसपैठिए भारत में अशांति फैलाते हैं. तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"ये विधेयक भारत को विकसित देश बनाने में करेगा मदद" 

अमित शाह ने कहा कि ये विधेयक देश की सुरक्षा को मजबूती देगा और 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे विकसित देश बनने में मदद करेगा. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे देश में आने वाले हर विदेशी के बारे में हमारे पास नवीनतम जानकारी मौजूद होगी. मैं उन सभी का स्वागत करता हूं जो कि पर्यटक के रूप में, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, अनुसंधान एवं विकास, व्यापार आदि के लिए भारत में आना चाहते हैं लेकिन जो लोग देश के लिए खतरा बनकर आते हैं, हम उन पर कड़ी नजर रखेंगे. साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *