Muzaffarnagar में दिखा तेज रफ्तार का कहर, पलटने से 2 युवकों की मौत, 5 घायल, ये रही वजह!

- Rishabh Chhabra
- 28 Mar, 2025
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार आवारा पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
हरिद्वार घूमने जा रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के सात युवक कार से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। मृतकों की पहचान मोहित (विजयनगर) और कृपाल (बिहारीपुरा) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए पांच अन्य युवकों में शेखर, सचिन, सोनू, धर्मेंद्र और मोहित शामिल हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आवारा पशु को बचाने में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में रायपुर नंगली के पास हुआ। कार तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक सामने आए आवारा पशु को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने कराया रेस्क्यू, परिजनों को दी सूचना
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
घटना के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया। हादसे की वजह से यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने तत्काल व्यवस्था संभालते हुए जाम को खुलवाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
हादसे के बाद शोक में डूबे परिवार
मृतकों के परिवारों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, घरों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। दोस्ती के नाम पर साथ निकले सात युवकों में से दो की मौत से उनके परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *