नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों पर गिरी गाज, JE को किया गया बर्खास्त, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?

- Nownoida editor1
- 02 Apr, 2025
Noida: नोएडा में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। शहर के अधिसूचित जमीन पर हुए अवैध निर्माण को न रोक पाने पर कार्रवाई से प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
निरीक्षण में मिला अवैध निर्माण
दरअसल, मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने अधिकारियों के साथ ग्राम सलारपुर खादर, हनुमान मूर्ति, बरौला और बसई ब्रहाउद्दीनपर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि अधिसूचित जमीन पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया है। इसकी जानकारी प्राधिकरण को नहीं दी गई। इस अवैध निर्माण के खिलाफ सम्बंधित अधिकारियों ने कोई भी प्रभावी एक्शन नहीं लिया।
अवैध निर्माण रोकने में विफल रहे अधिकारी
निरीक्षण के बाद टीम ने यह जानकारी सीईओ को दी, जिसके बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी। संबंधित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर लोकेश शर्मा की प्राधिकरण से सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। लेखपाल विनय सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा प्राधिकरण में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल-3 व 8 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अवैध शोरूम, दुकानें और बिल्डिंगें होंगी ध्वस्त
बता दें कि ग्राम सलारपुर खादर, हनुमान मूर्ति, बरौला और बसई ब्रहाउद्दीनपर में बड़े-बड़े शो रूम के अलावा दुकानों का निर्माण अवैध रूप से कराया गया। इन इमारतों में लोग रह रहे है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने एक्शन लिया था। नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए यलाल रंग से निशान लगवाए थे। ओएसडी ने बताया कि सिविल कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस को भी अवगत कराया गया है। जल्द ही अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *