https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एक विवाह ऐसा भी...अस्पताल में भर्ती युवक ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, ढाई साल से दोनों करते थे प्यार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Mirzapur: यूपी के मिर्जापुर में शाहिद कपूर की फिल्म विवाहकी तरह युवक और युवती ने किया है. बस फर्क ये है कि फिल्म में अभिनेत्री यानी लड़की अस्पताल में भर्ती थी और मिर्जापुर में लड़का अस्पताल में भर्ती था। दोनों ने अस्पताल में ही शादी की। बेड पर लेटे-लेटे युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग भरी।

8 महीने से अस्पताल में भर्ती युवक
जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र गोगांव के रहने वाले शिवराज सिंह और लालगंज थाना क्षेत्र के पुचनीपुरा की रहने वाली पुष्पांजलि सिंह की ढाई साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धी-धीरे प्यार हो गया। इस दौरान दोनों ने शादी करने और साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। इसी बीच आठ महीने पहले सड़क दुर्घटना में शिवराज सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया। शिवराज को इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।


अस्पताल पहुंचकर युवती ने रखा शादी का प्रस्ताव
2 अप्रैल को अचानक पुष्पांजलि अस्पताल पहुंची और शिवराज से शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। इसके बाद शिवाराज ने अस्पताल के बेड पर ही पुष्पांजलि की मांग में सिंदूर भरकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। साथ ही प्रेमी युगल से कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर बयान भी दर्ज कराया। इस प्रेमी जोड़े की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

कोर्ट के सामने बयान भी दर्ज कराया
 पुष्पांजलि ने बताया कि ढाई साल पहले बहन के घर पर शिवराज से मुलाकात हुई थी. तबसे बातचीत होने लगी थी। आठ महीने पर शिवराज का एक्सीडेंट हो गया और अब वह अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने अस्पताल में शिवराज से शादी कर ली है। अपना बयान भी मिर्जापुर कोर्ट में दे दिया है। पुष्पांजलि ने कहा कि बीएससी सेकेंड ईयर में पढ़ रही हूं सास-ससुर पढ़ाएंगे तो मैं पढ़ूंगी। शिवराज सिंह का कहना है कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. फिलहाल 8 महीने से अस्पताल में भर्ती हूं. पुष्पांजलि ने संकट के समय शादी करने का फैसला लिया। इसलिए मांग में सिंदूर भर कर पुष्पांजलि को अपना जीवन साथी बना लिया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *