ग्रेनो प्राधिकरण ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को कराया मुक्त

- Nownoida editor2
- 04 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम अच्छेजा में अधिसूचित
एरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. प्राधिकरण ने करीब 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है. कॉलोनाइजर इस जमीन पर अवैध निर्माण करने
की कोशिश कर रहे थे.
सीईओ एनजी रवि कुमार निर्देश पर कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश पर अमल करते हुए प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की टीम ने अच्छेजा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने क्या कहा
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम अच्छेजा
के खसरा संख्या 1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर रामायणम के नाम से विला बनाकर अवैध
कालोनी बसाई जा रही थी. प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक
लगाई गई, लेकिन कालोनाइजर
चोरी-छिपे बनाने की कोशिश कर रहे थे. बृहस्पतिवार को एसडीएम जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव, वर्क सर्किल -1 के प्रभारी रतिक, वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव और
वर्क सर्किल-3 के प्रभारी
राजेश कुमार निम के साथ ही तीनों वर्क सर्किल की टीमों ने एसीपी बिसरख दीक्षा और
पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया
और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया.
लोगों से प्राधिकरण की अपील
प्राधिकरण की टीम ने 6 जेसीबी और 2 डंपर की मदद से तीन घंटे में कार्रवाई संपन्न की. मुक्त
कराई गई जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है. एसीईओ प्रेरणा सिंह ने
चेताया है कि अच्छेजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है. प्राधिकरण
की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ
कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसीईओ ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं
भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें.
इस तरह की अवैध कॉलोनियों में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *