ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश नाकाम, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पटरी पर मिला संदिग्ध सामान

- Nownoida editor2
- 05 Apr, 2025
Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में एक बड़ा ट्रेन हादसा
होने से बच गया. कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची थी जो
मालगाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ से नाकाम हो गई. प्रयागराज से लखनऊ की ओर
जाने वाले ट्रैक पर ड्राइवर को संदिग्ध चीजें दिखी जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर, इसकी सूचना अधिकारियों को दी.
ट्रैक पर दिखी संदिग्ध चीज
दरअसल,
प्रयागराज से लखनऊ की ओर जाने वाली रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की
दोपहर एक मालगाड़ी दौड़ रही थी. सुबह करीब सवा चार बजे फाफामऊ रेलवे स्टेशन और
अटरामपुर के बीच गोहरी रेवले क्रॉसिंग के पास ड्राइवर को ट्रैक पर कुछ संदिग्ध
चीजें दिखाई दी. ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और फिर देखा तो वह संदिग्ध
चीज लोहे का पोल था. लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी.
गुजरने वाली थी गंगा गोमती एक्सप्रेस
लखनऊ मंडल के कंट्रोल रूम को जानकारी मिलते ही, सहायक उप निरीक्षक रेलवे
सुरक्षा बल फाफामऊ मौके पर पहुंचे. ट्रेन मैनेजर प्रवीण की मौजूदगी में ट्रैक पर
से पोल को हटाया गया. सुबह करीब साढ़े पांच बजे गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज से
लखनऊ के लिए रवाना होती है. यह ट्रेन करीब सवा छह बजे फाफामऊ पहुंचती है. अगर उस
समय ऐसा कुछ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि पैसेंजर
ट्रेन और मालगाड़ी की स्पीड में काफी अंतर होता है.
ट्रेन को पलटाने की साजिश
आशंका जताई जा रही है कि कहीं गंगा गोमती एक्सप्रेस को
पलटाने की कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची जा रही थी. पूरे मामले में सुरक्षा
एजेंसियां और आरपीएफ गंभीरता से जांच कर रही है. हर पहलुओं की जांच की जा रही है.
टेलीफोन का लोहे का पोल कौन और कैसे रेलवे ट्रैक तक लेकर आया इसकी जांच चल रही है.
इसके लिए जांच अधिकारी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं.
उधर,
फाफामऊ के इंस्पेक्टर का कहना है कि रेलवे की एक पटरी पर टेलीफोन का
पोल रखा गया था, जिसका एक बड़ा हिस्सा रेलवे पटरी से बाहर
था. इससे कयास लगाए जा सकते हैं कि कोई स्मैकिया उसे लेकर जा रहा होगा और ट्रेन
आने पर हड़बड़ी में वहीं छोड़कर भाग गया. अगर उसे ट्रेन को पलटना होता तो पूरा पोल
पटरी पर रखता.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *