https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शर्मनाक: शादी से 9 दिन पहले दामाद के साथ सास फरार, 8.5 लाख के जेवर और कैश भी ले गई अपने साथ

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Aligarh: अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैजहां बेटी की शादी से महज 9 दिन पहले उसकी मां अपने ही दामाद के साथ फरार हो गई. यह घटना अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव की है. 16 अप्रैल को बारात आनी थी, लेकिन उससे नौ दिन पहले ही सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई.

होने वाले दामाद के साथ फोन पर घंटों होती थी बातचीत

बताया जा रहा है कि महिला अपने होने वाले दामाद के साथ घंटों बात करती थी. पति को शक था, लेकिन शादी के नजदीक होने के कारण वह कोई विवाद नहीं चाहता था, इसलिए कुछ नहीं कहता था. लेकिन पति को यह पता नहीं था कि उसकी पत्नी अपने होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो जाएगी. पति अपने परिवार का पेट पालने के लिए बेंगलुरु में काम करता है.

कैश और जेवर लेकर फरार

पीड़ित बेटी का कहना है कि उसकी मां करीब 3.50 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर घर से भाग गई. उसने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घर में अब 10 रुपये तक नहीं छोड़े. बेटी ने आगे कहा कि मां जो पैसा-सोना-चांदी लेकर गई हैवह वापस आ जाएबस इतनी ही ख्वाहिश है. बेटी कहती है कि उसकी मां रात-रातभर उसके साथ बातें करती थी और अब दोनों लापता हैं. अब वह जिए या मरेउससे कोई मतलब नहीं है. इस घटना ने न सिर्फ परिवार को आर्थिक रूप से झकझोर दिया हैबल्कि सामाजिक रूप से भी भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.

गुमशुदगी का केस दर्ज

बेटी अपनी मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. वह अपने लिए इंसाफ मांग रही है. मडराक थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला की गुमशुदगी का मामला हमारे पास आया है. हमने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *