CM Yogi ने खराब मौसम और ओलावृष्टि को लेकर जारी किए निर्देश, अधिकारियों को दी ये हिदायत

- Rishabh Chhabra
- 10 Apr, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार देर रात से प्रदेश में खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने को आदेशित किया है. जिससे कि 24 घंटे में किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को भेजा जा सके.
क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
यही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही ना करने की भी हिदायत दी है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी अधिकारी की इस मामले में लापरवाही सामने आती है. तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 9 अप्रैल की आधी रात को अचानक मौसम खराब हो गया. जिसके बाद तेज आंधी, ओलावृष्टि के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबरें सामने आईं. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है. वहीं सर्वे पूरा होने के बाद फसलों के नकुसान का मुआवजा बीमा कंपनियों के साथ राजस्व विभाग से भी दिया जाएगा. दूसरी ओर राहत विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अति आवश्यक कार्य पर ही घर से निकलने की अपील की गई है.
कटाई के साथ मौके पर ही हो रही गेंहूं की तौलाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपरीत मौसम को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि गेहूं खुले में न रहें. इसे गोदाम में सुरक्षित रखा जाए. वहीं दूसरी तरफ रविवार हो या अन्य अवकाश, मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों से संवाद जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं. गेहूं की अच्छी ख़रीद हो, इसके लिए कटाई के पहले से ही गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करके उन्हें सरकारी क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए प्रेरित किया गया. पहली बार मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से खाद्य व रसद विभाग किसान के खेत तक पहुंचा है. जहां एक तरफ़ कटाई चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मौके पर ही गेहूं तौला भी जा रहा है.
अब छुट्टी के दिनों में भी सीएम योगी के निर्देश पर क्रय केंद्र खुल रहे हैं. जिससे गेहूं बेचना किसानों के लिए काफी आसान हो गया है. महावीर जयंती के अवकाश पर भी गुरुवार को खाद्य व रसद विभाग के अधिकारी गांव-गांव पहुंचे और किसानों से संपर्क साधा.
सभी DM, SDM और तहसीलदारों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति का मुआवजा किसानों को देने को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर सर्वे करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द विभाग के पोर्टल पर सर्वे रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिये गए हैं. विभाग ने लोगों को घरों से बहुत जरूरत होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बचा जा सके
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *