राणा सांगा विवाद: अखिलेश यादव से सपा विधायक ने की सांसद को पार्टी से निकालने की मांग, कहा- नहीं सहेंगे महापुरुषों का अपमान

- Nownoida editor2
- 12 Apr, 2025
Amethi: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को
लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश प्रताप सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से रामजी
लाल सुमन को पार्टी से निकालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर
आसीन व्यक्ति को इस तरह बयान नहीं देना चाहिए. रामजी लाल सुमन को तत्काल माफी
मांगनी चाहिए.
महापुरुषों पर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए
सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के ऊपर दिए गए बयान पर शनिवार को
प्रतिक्रिया जारी करते हुए गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि
राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को महापुरुषों पर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा उस बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने राणा सांगा को
भारत की आत्मा बताते हुए कहा कि किसी सदन और संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी
जनप्रतिनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.
गुंडई की भाषा से ठीक नहीं
उन्होंने कहा कि यदि रामजी लाल सुमन माफी न मांगे तो अखिलेश यादव को इन्हे
पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. एक सवाल के जवाब में सपा विधायक ने कहा कि
संवैधानिक पद पर बैठा हुआ कोई राजनेता यदि गुंडे की बात कर रहा है तो गुंडे को
गुंडई की भाषा से ठीक करने की बात कहना बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि संविधान
हाथ में लेकर लोकतंत्र की बात करने वाले व्यक्ति जब ऐसी बात करते हैं, इनसे क्या
उम्मीद करनी चाहिए.
हनुमान जन्मोत्सव पर खास आयोजन
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम लोग हनुमान जन्मोत्सव तो बहुत
दिनों से मनाते थे पर इस बार कुछ खास तरीके से हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम
आयोजित किया गया है. प्रभु हनुमानजी की कृपा से मेरे मन में विचार आया कि हनुमान
जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 8:00 बजे पूरी दुनिया में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए और उसे
सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया जाए.
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य था कि इसमें लगभग 10 करोड़ लोग जुड़े लेकिन इसमें करोड़ों लोग जुड़े. दुनिया के
कई देशों से और देश के कई प्रांतों से लोगों ने वीडियो बनाकर भेजा. उन्होंने आगे
कहा कि आम जनमानस के साथ-साथ संत समाज और कई पीठाधीश्वरों द्वारा भी बयान जारी
करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. सनातन एकता और सनातन की शक्ति का एहसास
पूरी दुनिया में करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *