युवक का I Phone छीनकर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

- Nownoida editor1
- 15 Apr, 2025
Bulandshahr: बुलंदशहर के मुस्तफागढी इलाके में एक युवक से आईफोन छीनकर उस पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना 2 अप्रैल 2025 को शाम 6:20 बजे एलके पब्लिक स्कूल वाली गली में हुई. पीड़ित रिहान के घर में मोहल्ले के ही पांच युवक शाहिद, सोनू उर्फ शहनवाज, अमन, इरफान और साजिद उर्फ सज्जी घुस आए।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
आरोपियों ने रिहान को धमकाते हुए उनका आईफोन छीन लिया विरोध करने पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उन्होंने रिहान के सिर और पसलियों पर वार किए। शोर सुनकर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल रिहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की है। उन्होंने थानाध्यक्ष से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
गेहूं काट रही महिला पर जंगली जानवर ने किया हमला
वहीं, जिले के नरसेना क्षेत्र में एक महिला पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया. गंभीर रूप से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, नरसेना निवासी राजकुमारी पत्नी सौराज मंगलवार को खेत में गेहूं काट रही थी। तभी अचानक जंगली जानवर ने महिला के चेहरे पर हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। महिला गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती है। वहीं, परिजन तेंदुए के हमले की आशंका, जता रहे हैं। हमले से ग्रामीण भी भयभीत हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *