Kaushambi: जिसे नाजों से पाला उसे लाखों में बेच डाला, कलयुगी मां-बाप का भयानक 'कांड' पढ़कर रूह कांप उठेगी!

- Rishabh Chhabra
- 15 Apr, 2025
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक 13 वर्षीय किशोरी को उसके माता-पिता ने 5 लाख रुपये में बेच दिया. खरीदार ने किशोरी के साथ दो दिन तक दुष्कर्म किया. लेकिन जब वह बच बचा के अपने घर लौटी तो लेकिन माता-पिता ने उसे रखने से मना कर दिया.
कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में किशोरी को बेचने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता के माता-पिता पर ही आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी को एटा जिले के व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेच दिया. आरोपी उसे लेकर एटा गया और वहां दो दिनों तक बंधक बनाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की. 16 मार्च को अरोपी के चंगुल से छूटकर पीड़िता अपने जब घर पहुंची तो उसके माता-पिता ने उसे रखने से इनकार कर दिया. पीड़िता का दावा है कि उसके माता-पिता उस पर खरीदार के पास जाने का दबाव बना रहे थे. लेकिन वो मंझनपुर में अपने बुआ के घर चली गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने माता-पिता, खरीदार और बिचौलिया के खिलाफ बच्ची की तस्करी, दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जांच कर रहे सीओ मंझनपुर ने घटना की पुष्टि की है.
करारी थाना इलाके की 13 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घर आता था. कई बार वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव पुत्र श्याम सिंह को भी साथ लेकर आता था. पीड़िता की मानें तो 14 मार्च 2025 को भी यह दोनों घर आए थे. उसी दिन शाम को माता-पिता ने खाना दिया. भोजन करने के बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा. इस पर वह सो गई.
दूसरे दिन नींद खुली तो खुद को कर्मवीर यादव के एटा स्थित घर पर पाया. पीड़िता के मुताबिक, पूछने पर कर्मवीर ने ही बताया कि उसने पांच लाख में माता-पिता से उसको खरीदा है. आरोप है कि दो दिनों तक अपने घर में बंधक बनाकर कर्मवीर ने किशोरी के साथ दरिंदगी भी की.
पीड़िता से बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने भी बातचीत की. इस दौरान उसने बताया कि खरीदने का आरोपी उसको एक कमरे में बंद किए हुए था. हाथ-पैर बांधकर उसने कई बार दुष्कर्म किया. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई करता था. 16 मार्च की रात को मौका पाकर वह दीवार फांदकर किसी तरह भाग निकली.
मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर दी गई है. पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. सर्विलांस सेल को भी अलर्ट किया गया है. सीओ के मुताबिक, टीम के सदस्य एटा भी गए हैं. दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
मुकदमा दर्ज कराकर जांच की गई है. घटना पूरी तरह से सत्य है. पांच लाख रुपया लेकर माता-पिता ने बच्ची को एटा निवासी युवक के हाथ बेचा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *