ग्रेटर नोएडा में फिर चला बुलडोजर, 150 करोड़ की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
- Nownoida editor1
- 16 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनियों पर फिर बुलडोजर चला है। दादरी तहसील और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त कराया दिया। तहसील प्रशासन ने इस कार्रवाई से 120 बीघा जमीन को कब्जामुक्त करया है। कॉलोनाइजरों के द्वारा डूब क्षेत्र के इस जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी। कब्जा मुक्त जमीन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
120 बीघा जमीन प्रशासन ने कराया कब्जा मुक्त
तहसील प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को अनुज नेहरा SDM, ओम प्रकाश तहसीलदार दादरी राजस्व टीम के साथ नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। प्रशासन ने बताया कि तहसील और प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम हैबतपुर तहसील दादरी गौतम के खसरा नंबर 224,230, 231 232, 346 आदि में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग/कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। लगभग 120 बीघा जमीन पर अवैध रूप से निर्माण हो रहा था। इस जमीन की कीमत 150 करोड रुपए आकी गई है। बता दें कि डीएम मनीष कुमार वर्मा और नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ इस समय अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत आए दिन जिला प्रसासन और प्राधिकरण की टीम अवैध अतिक्रमण वाली जगहों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







