https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: न्यूयॉर्क की तर्ज पर यूपी में बनेगा टाइम्स स्क्वायर, जल्द शुरू हो जाएगा काम, जानें किस शहर में बनेगा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गौतम बुद्ध नगर जिले में न्यूयॉर्क की तर्ज पर टाइम्स स्क्वायर बनाए जाने की योजना है. जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. ये स्क्वायर नोएडा के सेक्टर 18 में बनने वाला है. जिसको लेकर आगामी 10 दिनों में नींव  रखने का काम शुरू हो जाएगा. इसके बनने के बाद एनसीआर में घूमने के लिए सबसे खास जगहों में से ये जगह एक होगी. 

नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस- सेक्टर 18 

नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस सेक्टर 18 को कहा जाता है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में नामी कंपनियां और उनके मॉल्स हैं. शोरूम, होटल, बैंक, ऑफिस समेत दर्जनों व्यवस्थाएं यहां पर उपलब्ध है. इस जगह पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग खरीदारी और घूमने के लिए आते हैं.

सेक्टर को और मजबूत करने को लिया फैसला

इस सेक्टर को और अधिक मजबूत बनाने के लिए यहां पर टाइम्स स्क्वायर बनाने का निर्णय लिया गया है. इसकी प्रक्रिया पिछले साल से ही शुरू कर दी गई थी लेकिन इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी. मगर अब इसको लेकर एक कदम आगे बढ़ते हुए नोएडा प्राधिकरण टाइम्स स्क्वायर  बनाने का काम शुरू करने जा रहा है. टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसमें बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेंगी. साथ ही  पैड़ीस्ट्रेन होंगे. जहां पर लोग पैदल चल सकेंगे.

9 करोड़ 96 लाख रुपए का होगा खर्च

टाइम्स स्क्वायर को बनाने में करीब 9 करोड़ 96 लाख रुपए का खर्चा आएगा. इसमें वाहन पार्किंग तक में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी. जहां पर लोग लाइव मैच देख सकेंगे. इस टाइम्स स्क्वायर में टायरों पर लाइटों के बीच विज्ञापन, लाइव शो, लाइव मैच, फिल्म समेत कई तरह के कार्यक्रम स्क्रीन पर चलाए जाएंगे. इतना ही नहीं यहां पर बच्चों की खेलने के लिए जगह एलईडी युक्त वीडियो वॉल का क्रोमा वॉल बनाया जाएगा.

इस क्रोमा वॉल को बीओटी आधार पर बनाया जाएगा. यानी कि जिस कंपनी को इनको बनाने का ठेका दिया जाएगा. वह खुद अपने पैसे से इनको तैयार करेगा, इसमें प्राधिकरण का कोई पैसा नहीं लगेगा. जबकि इसके बदले कंपनी को विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा.

6500 वर्ग फीट में बनेगा टाइम्स स्क्वायर

महाप्रबंधक विज्ञापन आर पी सिंह का कहना है कि नोएडा में बनने वाला टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के रूप में बनाया जाएगा. जो कि न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर से छोटा होगा. इसको 6500 वर्ग फीट में बनाया जाएगा. जिसे चलाने के लिए 10 साल के लीज पर दिया जाएगा.

इसका काम शुरू होने के बाद ये करीब 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए कंपनी से मासिक किराया भी वसूला जाएगा. यहां पर 172 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसके अलावा 100 से अधिक लोग आराम से खड़े हो पाएंगे

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *