समधन को रखने को तैयार नहीं हैं समधी, राहुल के साथ ही रहेगी सास सपना, काउंसिलिंग की कोशिश बेकार

- Nownoida editor2
- 19 Apr, 2025
Aligarh: अलीगढ़ की "सास" सपना और उसके
दामाद राहुल के रिश्ते को लेकर 2 दिन तक काउंसिंल चली. सपना राहुल के साथ रहने की जिद्द पर अड़ी थी और फिर अंततः
उसी के साथ चली गई. मीडिया से दोनों नाराज है. सपना की बेटी की शादी राहुल से होनी
थी. इंगेजमेंट हो चुकी थी और शादी की तारीख 16 अप्रैल तय हो गई थी. इसी बीच बातों-बातों में सपना को राहुल से "लव"
हो गया. यह "लव स्टोरी" इतना आगे तक चली गई कि सपना राहुल के साथ घर से
फरार हो गई. पुलिस ने उन्हें नेपाल बिहार बॉर्डर से बरामद किया था.
काउंसिलंग भी
हुई फेल
सास सपना और
होने वाला दामाद राहुल शादी से नौ दिन पहले 6 अप्रैल को घर से फरार हो गए थे.
पुलिस के दबाव के बाद दोनों 16 अप्रैल को लौटे जरूर लेकिन एक दूसरे से जुदा होने
के लिए तैयार नहीं हैं. सपना जिद पर अड़ी है कि वह राहुल के साथ ही रहेगी. महला को
मेडिकल परीक्षण के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था. सपना को समझाने की सारी
कोशिशें बेकार गई और यहां तक की काउंसिलंग भी फेल हो गई. जिसके बाद पुलिस ने सपना
को राहुल के साथ भेज दिया.
राहुल के पिता
हैं नाराज
राहुल के पिता
ओमवीर अपने बेटे की करतूत से बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि समाज में उनकी बहुत
ज्यादा बेइज्जत हो गई. राहुल से उनका अब कोई लेना देना नहीं है. उसे वह घर में घुसने
तक नहीं देगें. वहीं उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को घर में घुसने नहीं देंगे.
वहीं, राहुल का कहना है कि वह अपने घर जाएगा और अपने पिता को मना लेगा.
कैश-गहने लेकर
हुए थे फरार
बता दें कि
सपना और राहुल 6 अप्रैल को फरार हो गए थे. ये लोग तीन लाख नगद और पांच लाख के गहने
लेकर भाग गए थे. वहीं, शादी के सगुन के तौर पर एक लाख रुपए भी दिए गए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *