https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Jammu and Kashmir: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की गई जान, परिवार संग घूमने गया था शख्स, छाया मातम

top-news
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आतंकी हमला हुआ है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया. दर्जन भर से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हो गए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 26 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस हमले में न केवल इंसान बल्कि कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लग गई हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. 

कानपुर शहर के महराजपुर थाना स्थित हाथीपुर गाँव निवासी शुभम तिवारी अपने परिवार के साथ घूमने जम्मू-कश्मीर गए हुए थे. उन्हें भी आतंकियों ने गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक़ पता चला है कि शुभम अपने परिवार का इकलौता बेटा था. साथ ही उसकी बीते माह फ़रवरी में ही उसकी शादी हुई थीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का हाल-बेहाल हो गया है. 


शुभम के पिता संजय ने बताया कि पत्‍नी सीमा, बेटे शुभम, बहू एसन्‍या समेत 11 लोग घूमने गए हुए थे. आतंक‍ियों ने सबसे पहले बहू एसन्‍या से नाम पूछा. इसके बाद शुभम की ओर इशारा करते हुए पूछा, ये कौन है? इस पर बहू एसन्‍या ने कहा, ये मेरे पति शुभम तिवारी हैं. परिजनों की मानें तो नाम सुनते ही आतंकियों ने शुभम को गोली मार दी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *