Bareilly: बीमार मां से मिलने आई थी शहनाज, सरकार ने कहा– वतन लौटो

- Rishabh Chhabra
- 24 Apr, 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए विभिन्न शहरों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच के आदेश जारी किए हैं. सरकार की इस कार्रवाई का असर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी देखने को मिल रहा है.
बरेली में पाक नागरिकों की सूची तैयार
बरेली पुलिस ने जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान शुरू की और उनके वीजा दस्तावेजों की गहन जांच की. जांच के दौरान यह सामने आया कि जिले में कुल 35 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 34 लोग दीर्घकालिक वीजा (Long Term Visa) पर हैं. वहीं, एक महिला अल्पकालिक वीजा पर भारत आई थीं.
शहनाज शाहिद को भारत छोड़ने का आदेश
कराची निवासी शहनाज शाहिद मार्च 2025 में 45 दिन के वीजा पर बरेली आई थीं, जहां उनकी मां बीमार चल रही हैं. उन्होंने बताया कि वह 24 मार्च को पंजाब मेल से बरेली पहुंची थीं, लेकिन यात्रा के दौरान उनका वीजा और पासपोर्ट ट्रेन में ही गुम हो गया. उन्होंने इसकी रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी.
केंद्र के निर्देशों के बाद कार्रवाई तेज
हालांकि शहनाज का वीजा 6 मई 2025 तक वैध है, लेकिन केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के तहत उन्हें समय से पहले भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया है. बरेली पुलिस ने बुधवार देर रात उन्हें यह नोटिस सौंपा और अब उन्हें वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा.
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की जांच की जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहनाज एकमात्र नागरिक हैं जो अल्पकालिक वीजा पर थीं और उनके दस्तावेज भी गुम हो चुके हैं.
देशभर में सख्ती की संभावना
इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि भारत सरकार अब पाकिस्तान से जुड़ी किसी भी गतिविधि को लेकर बेहद सतर्क है. आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस तरह की सख्त कार्रवाई जरूरी मानी जा रही है. आने वाले समय में अन्य शहरों में भी इसी तरह की जांच और निगरानी तेज हो सकती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *