Toppers की धरती बना प्रयागराज, शिक्षा में बेटियों की दोहरी जीत

- Rishabh Chhabra
- 25 Apr, 2025
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल और शिक्षा के गढ़ प्रयागराज की होनहार बेटी महक जायसवाल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की 12वीं परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक को 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, जो न केवल उनके कठिन परिश्रम का प्रमाण हैं, बल्कि प्रयागराज की शिक्षा परंपरा की भी ताकत को दर्शाते हैं.
शक्ति दुबे के बाद अब महक की उड़ान
कुछ ही दिन पहले प्रयागराज की शक्ति दुबे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल कर शहर को गर्व से भर दिया था. अब महक जायसवाल की इस ऐतिहासिक सफलता ने साबित कर दिया है कि प्रयागराज की बेटियां न केवल सपने देखती हैं, बल्कि उन्हें साकार करने की पूरी काबिलियत रखती हैं. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि प्रयागराज की मजबूत शैक्षणिक संस्कृति और बेटियों की मेहनत का नतीजा है.
शिक्षा के क्षेत्र में प्रयागराज की नई पहचान
महक और शक्ति जैसी बेटियों की सफलता से यह स्पष्ट है कि प्रयागराज शिक्षा का एक मजबूत केंद्र बनकर उभर रहा है. ये दोनों बेटियां सिर्फ जिले का ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर रही हैं. इनकी उपलब्धियों ने हजारों छात्राओं के लिए प्रेरणा का मार्ग खोल दिया है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक जानकारी
इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच संपन्न हुई थीं. हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस बार कुल 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाएं दीं. हाईस्कूल में 27.40 लाख और इंटरमीडिएट में 26.98 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया.
बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से प्राप्त की जाएगी. जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, उन्हें पुनर्मूल्यांकन का अवसर भी मिलेगा.
बेटियों की कामयाबी में छिपा है समाज का उज्ज्वल भविष्य
महक जायसवाल और शक्ति दुबे जैसे उदाहरण यह संदेश देते हैं कि अगर बेटियों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे हर ऊंचाई को छू सकती हैं. प्रयागराज की ये बेटियां पूरे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं. यह सफलता केवल उनके परिवार या स्कूल की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की उपलब्धि है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *