https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Meerut से प्रयागराज तक 'विकास की गंगा', एक्सप्रेस-वे का इतने फीसदी काम पूरा, जानें कब से कर सकेंगे सफर?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश में मेरठ से तीर्थ नगरी प्रयागराज तक बनाए जा रहे महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना का लगभग 79 फीसदी काम पूरा हो चुका है. यह एक्सप्रेसवे न केवल पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, बल्कि आर्थिक विकास को भी गति देगा.

निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता पर जोर

यूपीडा के अनुसार, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में मिट्टी संबंधी कार्य (अर्थ वर्क) का 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है. इसके अलावा, ग्रेन्यूलर सब बेस (GSB) का 85 प्रतिशत और डेंस बिटुमिनस मैकाडम (DBM) का 82 प्रतिशत कार्य भी संपन्न हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं रविवार को परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा समय सीमा के भीतर इसे पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने यूपीडा और निर्माण एजेंसियों को उच्च मानकों का पालन करने के लिए कहा.

12 जिलों से गुजरेगा 'विकास का गलियारा', वायुसेना के लिए विशेष सुविधा

गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास समाप्त होगा. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों - मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ के 518 गांवों से होकर गुजरेगा, जिससे इन क्षेत्रों में विकास की नई राह खुलेगी. इस एक्सप्रेसवे की एक महत्वपूर्ण विशेषता शाहजहांपुर में निर्मित 3.50 किलोमीटर लंबी एयरस्ट्रीप है. यह देश की पहली ऐसी एयरस्ट्रीप होगी, जहां वायुसेना के फाइटर विमान रात के समय भी उतर सकेंगे. एयरस्ट्रीप के दोनों किनारों पर सुरक्षा के लिए 250 कैमरे लगाए जा रहे हैं.

एयर शो और एक्सप्रेसवे के विस्तार की योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस एयरस्ट्रीप का निरीक्षण किया, जहां 2 मई को एक एयर शो आयोजित किया जाएगा. इस दौरान फाइटर विमानों की रात में लैंडिंग का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक विस्तारित करने की घोषणा की है. साथ ही, इसे फार्रुखाबाद से एक लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड से भी जोड़ा जाएगा, जिससे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी.

नवंबर में लोकार्पण की तैयारी, अन्य एक्सप्रेसवे से जुड़ाव

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेसवे का लोकार्पण नवंबर माह में किया जाएगा. अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली से आ रहे यमुना एक्सप्रेसवे और पहले से संचालित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से भी जोड़ने की योजना है. यह एकीकृत एक्सप्रेसवे नेटवर्क राज्य में निर्बाध यातायात और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, जिससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिलेंगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *