नोएडा में नौकर-ड्राइवर ने मिलकर मकान मालिक के घर से चुराए एक करोड़ जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Nownoida editor1
- 30 Apr, 2025
Noida: नोएडा में करोड़ों रुपए की चोरी का सेक्टर 39 थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 लाख रुपए, हीरे के जेवरात बरामद हुआ है। बरामद हुए हीरे जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। नौकर और ड्राइवर ने मकान मालिक के घर से लालच में आकर चोरी की थी।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले समरजीत पुत्र अरविन्द और सन्दीप सिंह पुत्र शेर सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 लाख रुपये, सोने की दो चेन, हीरे की चैन , सोने की 7 रिंग, सोने के 11 सिक्के, चांदी के 64 सिक्के, 13 चांदी के बड़े सिक्के, पीली धातु, सोने की 11 चूडियां, सोने की 12 ईयर रिंग, एक कर्ण फूल पीली धातु, एक ब्रेसलेट नग जडा, 01 अवैध चाकू बरामद हुए हैं।
ढ़ाई साल पहले नौकरी से निकाल दिया था
एडीसीपी ने बताया कि समरजीत वादी के घर में पूर्व में करीब 2.5 वर्ष तक नौकर का कार्य करता था। जिसको मकान मालिक ने काम से निकाल दिया था।उसी समय समरजीत ने घर की चाबी को चुरा लिया था। समरजीत की ड्राइवर सन्दीप से समरजीत की दोस्ती थी। समरजीत ने संदीप से सम्पर्क कर घर में चोरी की घटना को अन्जाम दिया था।
आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले
गिरफ्तार आरोपी समरजीत (19) पुत्र अरविन्द मूलरूप से गाँव नवेली थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है। जो अभी गां अगाहपुरमें किराये का मकान में रह रहा था। वहीं, सन्दीप सिंह मूलरूप से बिछिया थाना वेलीपार जनपद गोरखपुर का रहने वाला था। जो किराये के मकान में गांव अगाहपुर थाना सेक्टर 49 नोएडा में रहता था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







