ओमप्रकाश राजभर बोले, पाकिस्तान को जल्द भारत की ताकत का होगा एहसास, अखिलेश यादव पर जमकर बरसे

- Nownoida editor1
- 02 May, 2025
Banda: दौरे पर बांदा पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने जहां पाकिस्तान को चेतावनी दी, वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखे हमले किए। राजभर ने कहा कि इस समय पाकिस्तानी सेना में भगदड़ मची हुई है और जल्द ही उन्हें भारत की ताकत का एहसास होगा। भारत अब पहले जैसा नहीं रहा, अब हर मोर्चे पर देश सशक्त और सजग है।
अखिलेश सिर्फ वोट बैंक की करते राजनीति
समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामलों में अखिलेश को अब अपनी ही सरकार की कार्यशैली दिखाई देती है। जबकि वर्तमान सरकार में छवि और कार्य के आधार पर तबादले किए जा रहे हैं। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी राजभर ने अखिलेश पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश सत्ता में थे और हम उनके सहयोगी थे, तब उन्होंने जातिगत जनगणना की कोई मांग नहीं की। अब चुनावी लाभ के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना से वंचित और पिछड़ी जातियों को उनका हक मिलेगा।
अखिलेश क्या बौद्ध धर्म अपनाएंगे?
अखिलेश यादव की तुलना डॉ. भीमराव अंबेडकर से किए जाने पर राजभर ने कहा कि अगर वे खुद को अंबेडकर समझते हैं तो क्या वे बौद्ध धर्म स्वीकार करेंगे? उन्होंने वक्फ बोर्ड के माध्यम से गरीब और अनपढ़ मुसलमानों को अधिकारों से वंचित रखने का भी आरोप लगाया। राजभर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ मुस्लिम वोटों की राजनीति करते हैं और हर अच्छे काम का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि जब शौचालय योजना शुरू हुई थी तो अखिलेश ने उसका मजाक उड़ाया था। लेकिन आज 90 प्रतिशत लोगों ने खुले में शौच करना बंद कर दिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *