https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

India Pakistan War: देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को दिए मॉक ड्रिल के निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

केंद्र सरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगातार अलर्ट मोड पर बनी हुई है. सरकार की ओर से नागरिकों की सुरक्षा को लेकर लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है. ये मॉक ड्रिल 7 मई को की जाएगी. सूत्रों की मानें तो यह ड्रिल नागरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए होगी. इसका मकसद किसी भी हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने से है.

देशभर में होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार ने 7 मई को सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्यों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. इस ड्रिल में कई जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

 आइए जान लेते हैं मॉक ड्रिल के दौरान किन-किन बातों पर फोकस होगा- 

1. सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा. इसका सीधा और साफ मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा.
2. नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं.
3. क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे. जिसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानी क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी.
4. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी. प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा.
5. निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा. इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा. एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना. इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *