https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

विकसित भारत का रूप पूरी दुनिया ने देखा, छेड़ने वालों की मांद में घुसकर मारता है, ऑपरेशन सिंदूर सीएम योगी का बयान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. योगी ने कहा कि विकसित भारत का रूप कल ही आपने देखा होगा, किसी को छेड़ता नहीं, अगर किसी ने सेंध लगाई तो उसको छोड़ता भी नहीं, उसकी मांद में घुसकर मारता है.

पूरी दुनिया ने देखी भारत की ताकत

दरअसल, सीएम योगी लखनऊ में शिक्षकों को नियुक्त पक्ष बांट रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई दखलंदाजी करता है तो उसे छोड़ता भी नहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत की झलक कल पूरी दुनिया ने देखी. विकसित भारत कैसा है. अगर कोई हमें छेड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं, नया भारत घुसकर मारता है.

550 शिक्षकों को नियुक्त पक्ष

लखनऊ में मिशन रोजगार के तहत चयनित 550 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए. उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिए. इस दौरान उन्होंने शिक्षा में नवाचार और निष्पक्षता पर जोर दिया. सीएम योगी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग का हिस्सा बनने के लिए आप सभी शुभकामनाएं. हर छात्र छात्रा का लक्ष्य होता है. लक्ष्य प्राप्ति के बाद खुशी मिलती है. एक प्रक्रिया के तहत आपका चयन हुआ है. पूरी प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर सिफारिश कराने की नौबत नहीं आई होगी.

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से प्रक्रिया पूरी करके आप को नियुक्ति पत्र मिला है. अकेले माध्यमिक शिक्षा में 40 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है. इसमें 32 हजार करीब शिक्षक एडेड कॉलेजों में नियुक्त हुए हैं. पिछले कुछ समय में करीब 8 हजार माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.

शिक्षकों को सीएम की नसीहत

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले बेसिक शिक्षा में करीब एक लाख 23 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है. चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता पर कोई प्रश्न नहीं खड़ा कर सकता है. जिस निष्पक्ष पारदर्शी प्रक्रिया में आपका चयन हुआ है, उसी प्रक्रिया के तहत शासन भी आप से अपेक्षा करता है कि शिक्षा के उन्नयन करने का आप काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति नौकरी नहीं पाता है तब तक तमाम तरीके के उलाहना देता है, लेकिन जैसे नौकरी पाता है, वह निष्क्रिय हो जाता है, इसलिए माध्यमिक शिक्षा बदनाम हो चुकी थी. बेसिक शिक्षा विभाग वीरान हो चुका था. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *