https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Pakistan की साजिश हिंदुस्तान में नाकाम, मिला भारत से मुंहतोड़ जवाब, चूर-चूर हुआ घमंड

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के अड्डों को नेस्तानाबूत कर दिया था. वहीं भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की नाकाम कोशिशें कीं है. गुरुवार को रात में अचानक पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट समेत कई संवेदनशील ठिकानों को अपना निशाना बनाया लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया है.

पाकिस्तान ने जम्मू के सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अर्निया और आसपास के क्षेत्रों को एक साथ 8 मिसाइलों से निशाना बनाने की प्रयास किया. हालांकि भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया है. जिसके चलते किसी भी मिसाइल को जमीन पर गिरने का मौका ही नहीं मिला. इन इलाकों में इससे पहले ड्रोन की हलचल देखी गई थी, जिसके बाद लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे दी गई थी.

कुपवाड़ा में हुई भारी गोलाबारी

मिसाइल हमले के दौरान जम्मू के अखनूर इलाके में युद्ध सायरन की आवाजें सुनी गईं. वहीं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सीमा पार से भारी गोलाबारी हुई, जिसमें रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया. हालांकि भारतीय सेना ने पूरी मजबूती से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. तनावपूर्ण हालात के चलते हुए पूरे जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

पठानकोट एयरबेस पर भी पाक का हमला विफल

पाकिस्तान ने जम्मू के साथ-साथ पठानकोट एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वहां भी भारतीय एयर डिफेंस ने उनकी योजना को तबाह कर दिया. पठानकोट जैसे संवेदनशील सैन्य ठिकाने पर हमले की कोशिश यह दर्शाती है कि पाकिस्तान भारत को बड़े स्तर पर उकसाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन भारत की तैयारियों ने उसकी हर साजिश को समय रहते नाकाम करने का काम किया है

24 घंटे में पाक की दूसरी नाकाम साजिश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये 24 घंटे के भीतर पाक की ये दूसरी नाकाम कोशिश थी. भारतीय कार्रवाई के बाद जहां पाकिस्तान की सेना की कमजोरी सामने आ गई है, वहीं उसके हताश कदम उसकी बौखलाहट को साफ जाहिर कर रहे हैं. अब भारतीय सेना ने सीमा पर निगरानी और तेज कर दी है. इसके साथ ही भारतीय सेना किसी भी नई साजिश को रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पाकिस्तान की हर हरकत पर भारत की पैनी नजर है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *