https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हत्या कर बीमा राशि हड़पने वाले गिरोह का खुलासा, 7 गिरफ्तार, हत्या को देते थे एक्सीडेंट का रूप

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Sambhal: संभल पुलिस ने बहुत ही सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बीमा राशि हड़पने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह की ओर से पहले व्यक्ति का इंश्योरेंस कराया जाता है, फिर इसकी हत्या कर उसे एक्सीडेंट का रूप दे दिया जाता है और तब इंश्योरेंस के लिए क्लेम किया जाता है. पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

इन मामलों से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के संभल जिला में 29 जुलाई 2022 को सलीम और 15 नवंबर 2023 को अमन की हत्या हुई. दोनों मामलों को ऐसा रूप दिया गया कि वो रोड एक्सीडेंट लगे. पुलिस ने भी एक्सीडेंट मानकर फाइल बंद कर दी थी. मरने से पहले सलीम के नाम 88 लाख और अमन के नाम पर 2.70 करोड़ रुपए की कई बीमा पॉलिसी हुई थी.

ये सब हुए हैं गिरफ्तार

अब पुलिस जांच में पता चला कि एक ऐसा गैंग एक्टिव है जो जिंदा लोगों की कई–कई बीमा पॉलिसी कराता है. फिर कुछ दिन बाद रोड एक्सीडेंट का रूप देकर उनका मर्डर कर देता है. फिर एक्सीडेंट क्लेम डालकर लाखों–करोड़ों रुपए का बीमा हड़प लेता है. इस गैंग के निशाने पर गरीब और अनपढ़ लोग होते हैं. संभल पुलिस ने आज 7 आरोपियों वेद प्रकाश, कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान सिंह, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की अधिकारी ने ये कहा

पुलिस की अधिकारी ने कहा कि संभल पुलिस की ओर से निरंतर बीमा गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है. उसी के क्रम में पुलिस द्वारा एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया गया, जिन्होंने बीमा क्लेम की राशि को हड़पने के लिए अभी तक दो हत्याओं को एक्सीडेंट का रूप दिखाया गया है और एक हत्या की प्लानिंग इनके द्वारा की जा रही थी. उन्होंने कहा कि फरवरी में गिरफ्तार किए गए आरोपी के मोबाइल की जांच में इस घटना का क्लू मिला.

इंश्योरेंस क्लेम के लिए जो डक्यूमेंट लगाए गए थे. उसकी जांच में पता चला कि जिसका एक्सीडेंट में मौत बताया जा रहा है उसकी इंजरी रिपोर्ट कुछ और ही बता रही है. पूरे शरीर में कोई जख्म नहीं थे, सिर्फ सिर में चार गहरे जख्म थे. गहनता से जांच के बात गिरोह का खुलासा हुआ है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *