Bulandshahr में सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता, लाखों की कीमत के 167 मोबाइल किए बरामद, लोग हुए खुश

- Rishabh Chhabra
- 16 May, 2025
बुलंदशहर में पुलिस की जिला पुलिस ने बीते कुछ माह के दौरान गुम हुए 167 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन्स की कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जाती है. खोए मोबाइल बरामद होने के बाद पीड़ित लोग खुश नजर आए और पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.
सर्विलांस टीम ने 167 मोबाइल फोन बरामद किए
दरअसल शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सर्विलांस टीम द्वारा 167 मोबाइल फोन बरामद किए जाने की जानकारी मीडिया को दी. एसएसपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में मोबाइल फोन गुम होने की कई शिकायतें मिली थीं. वहीं सर्विलांस टीम की मदद से खोए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. सर्विलांस टीम ने प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटि रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की और खोए हुए 167 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की हैं. इसको लेकर एसएसपी बुलंदशहर ने सर्विलांस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की.
मोबाइल फोन पाकर पीड़ित हुए खुश
एसएसपी द्वारा बरामद मोबाइल को उनके मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर सौंप दिया गया है. फोन बरामद होने के बाद पीड़ित लोग खुश नजर आए और पुलिस अधिकारियों एवं सर्विलांस टीम का शुक्रिया अदा किया. सर्विलांस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, हैड कांस्टेबल पवन चौधरी, विकास कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, रमन यादव एवं सोहनवीर खोखर शामिल रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *