https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, चोरी-छिपे कर रहे थे मजदूरी, केंद्रीय एजेंसियां हुई रेस

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Mathura: थाना नौहझील क्षेत्र में मथुरा पुलिस और स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें अवैध रूप से भारत में रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में दाखिल हुए और मथुरा के विभिन्न ईंट भट्टों पर मजदूरी कर रहे थे.

90 बांग्लादेशी गिरफ्तार

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि नौहझील इलाके के खाजपुर गांव में स्थित मोदी ईंट उद्योग पर अवैध बांग्लादेशी मजदूर कार्यरत हैं. LIU टीम ने मौके पर पहुंचकर जब स्थिति की पुष्टि की, तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने छापा मारते हुए वहां से 40 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. पूछताछ में गिरफ्तार मजदूरों ने बताया कि बाजना कस्बे के पास स्थित RPS ईंट भट्टा पर भी लगभग 50 अन्य बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस और LIU टीम ने तुरंत वहां भी छापेमारी की और 50 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

चार महीने से थे मथुरा में

पूछताछ में इन सभी लोगों ने बताया कि वे लगभग चार महीने पहले मथुरा पहुंचे थे. इससे पहले वे भारत के किसी अन्य पड़ोसी राज्य में मजदूरी कर रहे थे. ये सभी बिना वैध वीजा व पासपोर्ट के भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करके आए और फिर दलालों व ठेकेदारों के जरिए ईंट भट्टों पर काम करने लगे.

केंद्रीय एजेंसियों को दी गई जानकारी

गिरफ्तार किए गए इन 90 लोगों में 35 पुरुष, 27 महिलाएं और 28 बच्चे शामिल हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मथुरा पुलिस ने IB, मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य जांच एजेंसियों को भी जानकारी दे दी है. एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये लोग भारत में कैसे दाखिल हुए, उन्हें कौन लेकर आया और इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन लोग हैं.

एसएसपी ने दी ये जानकारी

मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह बात सामने आ रही है कि यह कोई एकल मामला नहीं है, बल्कि एक संगठित गिरोह के तहत मानव तस्करी और अवैध घुसपैठ कराई जा रही है.

एसएसपी के अनुसार, मथुरा में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान आगे भी जारी रहेगा. ईंट भट्टा संचालकों और ठेकेदारों की भूमिका भी जांच के घेरे में है, और उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *