Ghaziabad: नंदग्राम पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार, इतने वाहन किए गए बरामद

- Rishabh Chhabra
- 23 May, 2025
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई 7 मोटरसाइकिलें और 1 स्कूटी बरामद की गई हैं. जो अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं.
चेकिंग के दौरान आरोपियों को बदमाशों ने किया अरेस्ट
दरअसल 25 मार्च 2025 को उवैश कुरैशी नाम के व्यक्ति ने राजनगर एक्सटेंशन से अपनी स्कूटी (UP-14-EW-5583) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद थाना नंदग्राम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई. 23 मई को मुखबिर की सूचना पर मछली गोदाम के पास चेकिंग के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान, सोनू पुत्र दलजीत निवासी दीनागढ़ी, तरुण उर्फ अप्पू पुत्र ललित कुमार, चिराग पुत्र मुकेश के रूप में हुई हैं, जोकि सभी गाज़ियाबाद के रहने वाले हैं. वहीं इनमें एक आरोपी नाबालिग भी बताया गया हैं. इसके अलावा मुख्य आरोपी सोनू पर पहले से ही चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं.
पिछले तीन महीनों से चोरी की वारदातों के दे रहे अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे पिछले तीन महीनों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. ये लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रेकी करते और सुनसान जगहों से वाहन चुरा लेते. थाना नंदग्राम पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही हैं. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *