https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Bareilly में लव मैरिज पर संकट: वीडियो वायरल कर युवती ने लगाई जान की सुरक्षा की गुहार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय रीफा ने अपने प्रेम विवाह को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर हलचल मचा दी है. वीडियो में उसने बताया कि उसने अपने पड़ोसी विष्णु से आपसी सहमति से शादी की है. विष्णु हिंदू है जबकि रीफा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है. अब रीफा को अपने और पति की जान को खतरा महसूस हो रहा है.

परिवार की नाराज़गी बनी खतरे की वजह

रीफा का आरोप है कि शादी के बाद उसके परिजन बेहद नाराज़ हैं और लगातार उसे और विष्णु को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसने वीडियो में स्पष्ट कहा कि अगर भविष्य में उन्हें कुछ होता है, तो इसके लिए उसका परिवार जिम्मेदार होगा. उसने यह भी कहा कि वह बालिग है और शादी उसने अपनी मर्जी से की है, किसी ने उस पर कोई दबाव नहीं डाला.

प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

वीडियो में रीफा ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ताकि वह और विष्णु मिलकर एक शांतिपूर्ण जीवन बिता सकें. उसने कहा कि वह अपने फैसले से खुश है और किसी भी हाल में अपने पति के साथ रहना चाहती है.

पुलिस कर रही जांच, समाज में बहस जारी

फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता और विवाह की वैधता की जांच कर रही है. परिवार से बातचीत की जा रही है. मामला सामाजिक बहस का केंद्र बन गया है, लेकिन कानूनी रूप से रीफा बालिग है और उसका निर्णय मान्य है. अब निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *