Greater Noida में जिला मजिस्ट्रेट ने किया वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए ये आश्यक निर्देश
- Rishabh Chhabra
- 29 May, 2025
ग्रेटर नोएडा में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस गोदाम में पहुंचकर मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस के सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के ताले पर लगी सील की जांच की, जो की सही पाई गई।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सीसीटीवी कैमरों का भी गहनता से अवलोकन किया गया, सभी कैमरे क्रियाशील पाए गए। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे संबंधित पुलिस अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत एवं सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान ईवीएम/ वीवीपैट वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







