Greater Noida में व्यापार बंधु समिति की समीक्षा बैठक, एडीएम फाइनेंस को व्यापारियों ने सुनाईं समस्याएं

- Rishabh Chhabra
- 29 May, 2025
ग्रेटर नोएडा में डीएम के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम फाइनेंस की अध्यक्षता में व्यापार बंधु समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जनपद गौतम बुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम इस बैठक का आयोजन किया गया। ये बैठक अपर जिला अधिकारी (वि०/रा०) गौतमबुद्धनगर अतुल कुमार ने राज्य कर भवन सैक्टर-148 नोएडा के सभागार में व्यापार बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी व्यापार बंधुओं की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना।
व्यापारियों ने समस्याओं से एडीएम फाइनेंस को कराया अवगत
बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा भंगेल एलिवेटेड रोड, दादरी अतिक्रमण, रूपवास बायपास का अधूरा कार्य, सड़के जाम एवं पार्किंग, सड़कों की मरम्मत, मोबाईल कॉल ब्रेक, नाली एवं सड़क पर जल भराव, जाम सड़के, टूटी हुई एंक्रोचमेंट, बिजली की कटौती व खम्बो को कवर, वेंडिंग जोन में अतिरिक्त रेहड़ी-पटरी लगना, दादरी काठ मंडी में अतिक्रमण के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट निर्देश
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गण व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें ताकि जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। नगर पालिका दादरी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दादरी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। सेतु निगम अधिकारियों को सेतु निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराये जाने एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को लोहे के खम्बो को प्लास्टिक आदि से कवर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इन विभागों के अधिकारी बैठक में रहे मौजूद
इस बैठक में संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) सम्भाग-ए नोएडा, ए०आर० टी०ओ० (ई), ए०सी०पी० ट्रैफीक, मैनेजर WC-2 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नगर पालिका दादरी, एस0डी0ई0 BSNL एवं अन्य संबंधित अधिकारियों और व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगणों के द्वारा भाग लिया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *