Mau: घोसी उपचुनाव की हलचल: अब्बास अंसारी की सदस्यता रद्द, सियासी दलों में शुरू हुआ दावा-प्रतिदावा

- Rishabh Chhabra
- 02 Jun, 2025
मऊ सदर से विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने उन्हें नफरत फैलाने वाले भाषण के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने मऊ सदर सीट को रिक्त घोषित कर दिया.
सुभासपा का दावा: घोसी सीट हमारी
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने साफ कहा है कि घोसी सीट पर उनका हक है. उन्होंने कहा, "हमारा विधायक अब्बास अंसारी है, हमारी पार्टी ही यहां चुनाव लड़ेगी." राजभर ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर अब्बास हाई कोर्ट जाते हैं, तो पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.
बीजेपी का रुख सख्त, फैसला दिल्ली से
हालांकि बीजेपी इस पर सहमत नहीं दिख रही. पार्टी का कहना है कि सीट पर फैसला दिल्ली से होगा. इससे गठबंधन के भीतर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बीजेपी, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल – सभी की निगाहें अब घोसी पर टिकी हैं.
छोटे दलों की महत्वाकांक्षा: घोसी बन सकता है शक्ति परीक्षण
अपना दल और निषाद पार्टी ने हाल ही में अलग पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में दोनों दल भी घोसी सीट से दावेदारी ठोक सकते हैं. यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश की सियासत में नई दिशा तय कर सकता है.
पिछले चुनाव की पृष्ठभूमि
2022 में अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर सपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़े थे और भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह को हराया था. लेकिन अब सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई, जिससे उपचुनाव तय माना जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *