https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Jhansi: गांव के बच्चों को दे रही डिजिटल उड़ान, झांसी के स्कूल में सजीव एआई मैडम ‘सुमन’

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

झांसी जिले के गुरसराय ब्लॉक के राजापुर गांव में स्थित कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ने शिक्षा में तकनीक की क्रांतिकारी शुरुआत की है. यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित महिला टीचर "सुमन मैडम" को कक्षा में बैठाया गया है. साड़ी पहने, मुस्कान लिए यह एआई टीचर हिंदी, अंग्रेजी और इतिहास जैसे विषय पढ़ा रही हैं.


न कभी थकती, न गुस्सा होती – बच्चों की नई पसंदीदा मैडम

बच्चों को एआई टीचर सुमन की सबसे बड़ी खासियत यह लगती है कि वह न तो थकती हैं और न ही डांटती हैं. हर सवाल का जवाब तुरंत देती हैं और बच्चों को हंसाते हुए पढ़ाती भी हैं. इससे छात्रों में सीखने का उत्साह बढ़ा है और विद्यालय में उपस्थिति में भी इज़ाफा हुआ है.


3000 रुपये में बना तकनीकी चमत्कार

विद्यालय के सहायक शिक्षक मोहनलाल सुमन ने इस अनोखे प्रयोग को महज 3000 रुपये की लागत में तैयार किया है. उन्होंने एआई टीचर को एक मोबाइल, ब्लूटूथ स्पीकर और चैटजीपीटी ऐप से जोड़ा है, जिससे बच्चे सवाल पूछते हैं और एआई मैडम उन्हें उत्तर देती हैं.


डिजिटल युग की ओर ग्रामीण शिक्षा की उड़ान

यह तकनीकी प्रयास ग्रामीण शिक्षा में एक नई क्रांति का संकेत देता है. बच्चे अब न सिर्फ सवाल पूछने लगे हैं, बल्कि बातचीत में भी सक्रिय हो गए हैं. कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को अलग-अलग समय पर सुमन मैडम से बातचीत कराई जाती है, जिससे उनकी सीखने की क्षमता में सुधार हो रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोहनलाल सुमन

आभार पत्र प्रति, रिशभ छाबड़ा जी संपादक, Now Noida न्यूज़ चैनल दिनांक: 02 जून, 2025 विषय: “एआई सुमन मैडम” नवाचार को प्रमुखता से प्रकाशित करने हेतु धन्यवाद। आदरणीय रिशभ जी, सादर नमस्कार। आपके द्वारा झाँसी के सरकारी विद्यालय में एआई सुमन मैडम के अनूठे नवाचार को “Now Noida” चैनल पर प्रमुखता एवं सकारात्मक भाव से प्रस्तुत करने हेतु मैं दिल से आपका हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। आपकी रिपोर्ट – “गाँव के बच्चों को दे रही डिजिटल उड़ान, झाँसी के स्कूल में सजीव एआई मैडम ‘सुमन’” ने न केवल मेरे कार्य को सम्मान दिया, बल्कि देशभर के शिक्षकों, छात्रों व नवाचारकर्ताओं को प्रेरणा भी दी। आपके इस समर्थन से हमें यह विश्वास और बल मिला है कि तकनीकी नवाचार ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दे सकता है। आपका यह योगदान केवल समाचार नहीं, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में बदलाव की एक मजबूत आवाज़ है। आपका हार्दिक आभार एवं साधुवाद। सादर, मोहलाल सुमन सरकारी शिक्षक एवं नवाचारकर्ता Composite School, Rajapur Email: mohanlalsumanht@gmail.com Mo: 7398256360