Meerut में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात का खुलासा, मां-भाई समेत 4 गिरफ्तार, ये था असली कारण

- Rishabh Chhabra
- 06 Jun, 2025
मेरठ के परतापुर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने रजबहे में एक किशोरी की सिर कटी लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। मामला परतापुर थाना क्षेत्र के बहादरपुर रजबहे का है, जहां गुरुवार को ग्रामीणों को एक किशोरी की सिर कटी लाश मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 17 वर्षीय तनिष्का के रूप में हुई है, जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी।
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतका की जेब से एक पर्ची बरामद हुई। जिससे उसकी पहचान हो सकी। शुरुआती जांच के बाद यह मामला ऑनर किलिंग का निकला।
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
घटना के बाद मृतका के परिजनों से पूछताछ की गई। पुलिस की जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है। मृतका के परिजन प्रेम संबंध से नाराज थे, जिस वजह से घर वालों ने ही किशोरी की गला दबाकर हत्या की थी और सिर काट के कहीं और फेंक दिया था। पूछताछ के बाद मृतका की मां और अन्य परिजनों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
बॉयफ्रेंड की बात से नाराज मां ने की हत्या
मां ने बॉयफ्रेंड से बात करते देखा था, इसके बाद से वह किशोरी से काफी नाराज थी। जानकारी के अनुसार पुलिस जब मृतका के घर पहुंची तो परिजनों ने बताया कि किशोरी बुधवार से लापता है। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतका की मां और दो नाबालिग भाइयों को हिरासत में ले लिया। मां ने बताया कि उसने बेटी को अपने बॉयफ्रेंड से बात करते देख लिया था, जिसके बाद उसने फोन छीनने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई और उसने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।
रजबहे में फेंका धड़
हत्या के बाद मां ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने भाइयों, बेटों और भतीजों को बुलाया। सभी लोग कार से दादरी गांव पहुंचे, जहां धारदार हथियार से तनिष्का का सिर धड़ से अलग किया गया। इसके बाद धड़ को बहादरपुर के रजबहे में फेंक दिया गया, जबकि सिर को दूसरी जगह छिपा दिया गया।
मां और दो भाई गिरफ्तार, मौसेरा भाई फरार
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि ममेरे भाई मंजीत की निशानदेही पर पुलिस रातभर कटे हुए सिर की तलाश में जुटी रही। कई थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारी रातभर तलाशी अभियान में लगे रहे।
फिलहाल पुलिस ने मृतका की मां, दो नाबालिग भाइयों, दो मामाओं और एक ममेरे भाई को हिरासत में ले लिया है। वहीं एक मौसेरा भाई अभी भी फरार है। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया गया है। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *