Bareilly: इकरा के चक्कर में 'सरकारी बाबू' का 'कांड', शादी भी हो गई, लेकिन फिर.....
- Rishabh Chhabra
- 07 Jun, 2025
बरेली के एक युवक ने युवती के प्यार के चक्कर में ऐसा खेल रचा कि इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. युवक ने युवती से शादी करने के लिए झूठी सरकारी नौकरी मिलने का स्वांग रचा. साथ ही इस तरह का रौब दिखाया कि लोग भी उसकी बात पर यकीन करने लगे. युवक की करतूतों का राज तो तब खुला जब वह युवती से शादी के बाद काम पर नहीं गया.
दरअसल हाफिजगंज में रहने वाला शहजाद केवल बीकाम पास था. उसे गली में रहने वाली एक लड़की इकरा से मुहब्बत हो गई. इकरा के परिजनों को सरकारी नौकरी वाले दामाद की चाहत थी. इसको लेकर शहजाद ने सरकारी नौकरी के लिए यूट्यूब से CGL/UP की तैयारी शुरू कर दी. शहजाद ने पेपर दिया लेकिन पास नहीं हो सका और दोबारा परीक्षा देने की उसकी हिम्मत भी ना हुई. इस पर युवक ने गजब का खेल रच डाला. युवक के इस खेल की वजह से इकरा से शादी तो हो गई. मगर उसका सारा राज शादी के कुछ समय बाद ही खुल गया. शहजाद की पत्नी इकरा ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस द्वारा मामले को लेकर पूछताछ किए जाने पर शहजाद ने बताया कि उसने बीकॉम ऑनर्स किया हुआ है. हाफिजगंज में इकरा उसकी गली में किराये पर रहा करती थी. वहां आने-जाने के चलते इकरा से शहजाद को प्यार हो गया, लेकिन उसके घरवाले सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी कराना चाहते थे. इसलिए कुछ दिन उसने मुरादाबाद में रहकर सीजीएल/सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर पेपर दिया लेकिन चयन नहीं हो सका. एक दिन वह सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम) का परिणाम देख रहा था, जिसमें साल 2022 की लिस्ट में 2643 नंबर पर शहजाद अंसारी का नाम छपा हुआ था. कंप्यूटर के जरिये उसने लिस्ट में एडिटिंग कर शहजाद अंसारी की जगह शहजाद अहमद करके फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर मुरादाबाद से ही दो वर्दी सिलवाईं और फिर जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर गांव पहुंच गया.
जब शहजाद इंस्पेक्टर बनकर गांव में पहुंचा तो जगह-जगह समाज के लोगों ने उसका सम्मान करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मीडिया ने भी उसका इंटरव्यू लिया और फिर शहजाद को प्रसिद्धि पाने का चस्का लग गया. शहजाद इंस्पेक्टर की वर्दी में सोशल मीडिया पर भी फोटो अपलोड कर रौब जमाने लगा. मगर शादी के बाद जब शहजाद काम पर नहीं गया तो पत्नी और साले ने उसका भेद खोल कर रख दिया.
तीन जून को थाना बारादरी में इकरा ने पति शहजाद अहमद और सास शहनाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. इकरा ने आरोप लगाया कि शहजाद ने फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर उसे प्रेमजाल में फंसाया और 18 दिसंबर 2024 को निकाह कर लिया. इसी बीच शहजाद का भेद खुल गया कि वह जीएसटी इंस्पेक्टर नहीं है. उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. घर में विवाद हुआ तो वह सीने में दर्द बताकर 300 बेड अस्पताल में भर्ती हो गया.
इकरा ने थाना बारादरी में ही इस मामले की रिपोर्ट लिखा दी है. पुलिस ने अस्पताल से छुट्टी कराकर पूछताछ शुरू की तो थाने में उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई और परिवार वालों ने उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया. शुक्रवार को अस्पताल से जब शहजाद की छुट्टी हुई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर खाकी रंग की दो वर्दी, नेम प्लेट, बेल्ट कैप, दो आधार कार्ड, पुलिस इंस्पेक्टर व जीएसटी इंस्पेक्टर दो फर्जी आईडी कार्ड और एडिट कर बनाई चयन सूची बरामद कर ली गई है.
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहजाद अहमद युवती से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था. युवती के परिजन बेरोजगार से शादी को तैयार नहीं थे, तो युवक फर्जीवाड़ा कर जीएसटी इंस्पेक्टर बन गया. आरोपी से दो वर्दी, आईडी कार्ड आदि बरामद कर जेल भेज दिया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







