Aligarh: शादी में दुल्हन के भाई का तांडव, डांस को लेकर काटा बवाल, अब पंचायत लेगी शादी का फैसला

- Rishabh Chhabra
- 09 Jun, 2025
अलीगढ़ के एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों ने दुल्हन के भाइयों पर तमंच के बट से हमला कर दिया। घटना के बाद घायलों ने लहूलुहान हालत में थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प देखते ही देखते तब्दील हो गया। बारातियों और लड़की पक्ष के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। बारातियों ने दुल्हन के भाइयों और अन्य पर तमंचे के बट से हमला कर दिया, जिसके बाद शादी की सारी रस्में रोक दी गईं। अब मामला पंचायत में पहुंच गया है, जहां यह फैसला लिया जाएगा कि दुल्हन की विदाई होगी या नहीं।
बच्चे से टकराया बाराती भड़क उठे
शादी समारोह में मारपीट की घटना अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर अड्डा स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस की है। यहां रविवार को एक बारात आई थी। दुल्हन के मामा का 12 साल का बेटा करण डीजे पर डांस कर रहा था। इस दौरान डांस करते हुए उसका धक्का बारातियों को लग गया। इतनी सी बात करीब दो दर्जन दबंग बारातियों को नागवार गुजरी और उन्होंने करण को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करना शुरू कर दी।
दुल्हन के भाइयों की पिटाई की
मासूम को पिता देख दुल्हन पक्ष के लोग उसे बचाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन गुस्साए बारातियों ने दुल्हन के दोनों भाइयों, एक महिला और एक अन्य बच्चे पर तमंचे के बट से हमला कर दिया। सभी को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। करीब 6 से ज्यादा लोगों की पिटाई करके आरोपी बाराती मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घायल लड़की पक्ष के लोगों ने लहुलुहान हालत में थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने घायलों को मलखान सिंह अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद लड़की पक्ष ने शादी की रस्में रोक दीं। दुल्हन के भाई ने बताया कि अब इस मामले को पंचायत में ले जाया जाएगा और वही फैसला करेगी कि बहन की विदाई होगी या नहीं। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *