संभल में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनी मस्जिद-दरगाह और मंदिर, अतिक्रमण को हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने खुद किया ध्वस्त
संभल में अतिक्रमण
- Sajid Ali
- 10 Jun, 2025
संभलः हिंसा के बाद संभल जिला आए दिन सुर्खियों में रहता है। यहा पर शासन-प्रशासन अवैध निर्माणों को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। वहीं, अब जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहजोई रोड स्थित अजीजपुर-असदपुर में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बने अवैध धार्मिक निर्माण को स्वयं संबंधित समुदाय के लोगों ने तोड़ना शुरू कर दिया है। सड़क चौड़ीकरण के मार्ग में बाधा बन रही अवैध मस्जिद, दरगाह और मंदिर के अंश को मुस्लिम व हिंदू समुदाय के लोगों ने मिलकर खुद ध्वस्त किया।
प्रशासन ने एक महीने पहले दिया था नोटिस
बता दें कि प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया गया था। पीडब्ल्यूडी ने पहले ही इसको लेकर नोटिस भी जारी कर दिया था। अब ईद उल अजहा के बाद मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद और दरगाह के हिस्से को तोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दरगाह के सामने स्थित मंदिर के हिस्से को हिंदू समाज के लोग स्वयं हटा रहे हैं। संपूर्ण कार्रवाई के दौरान एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा, तहसीलदार समेत भारी प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा, ताकि अमन-शांति का माहौल बना रहे और कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि सभी समुदायों का सहयोग सराहनीय है और यह आपसी सौहार्द की मिसाल है। प्रशासन द्वारा समयबद्ध ढंग से सड़क चौड़ीकरण का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।
अधिकारियों के निर्देश पर खुद तोड़ा
दरगाह के मुतवल्ली अकील अहमद ने बताया कि यह याकूब अली शाह की दरगाह है, जो संभल बहजोई रोड पर स्थित है। अधिकारियों ने कहा था इसे खुद तुड़वाएं. यहां रोड बनेगी, इसीलिए आगे का पूरा हिस्सा टूटेगा। अधिकारियों ने बता था कि मंदिर भी टूटेगा। आगे दरगाह और पीछे मस्जिद है। मंदिर के केयर टेकर महावीर प्रसाद ने बताया कि धर्म कूप मंदिर से 40 साल से जुड़ा हुआ हूं। अतिक्रमण में मंदिर का थोड़ा सा हिस्सा आया है। जिसे हम खुद तोड़ रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







