https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पुरानी शराब की बोतल में नई स्टीकर लगाकर करते थे गोरखधंधा, पुलिस ने निकाल दी सारी चालाकी, पहुंचा दिया हवालात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले की बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसने अवैध तरीके से शराब और बीयर का भंडारण कर रखा था. पुलिस ने इसके ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमें 435 बोतल अंग्रेजी शराब, 1911 पेटी बीयर (45855 बोतल/कैन) और 56 फर्जी स्टीकर बरामद किए गए. जिसके बाद वहां से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.

घर को बना रखा था गोदाम

16 जून को थाना बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना छापेमारी की गई. जहां से सचिन कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया गया. यह छापेमारी सेक्टर- 3 के सी-429 के आवासीय गोदाम में की गई. यहां से पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिले हैं.

पुरानी शराब पर नई स्टीकर

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि सचिन कुमार जायसवाल वर्ष 2024-2025 में जो शराब और बीयर बिक्री नहीं हो पाई थी उन्हें अन्य दुकानों से सस्ते दामों में खरीद कर उस पर वर्ष 2025-2026 का फर्जी स्टीकर लगाकर बाजार में बेच कर भारी मुनाफा कमाता था. गिरफ्तार शराब तस्कर यूपी के अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर का रहने वाला है.

गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सचिन कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ बिसरख थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई में जुट गई है. छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की 435 बोतल अंग्रेजी शराब, 1911 पेटी (45855 बोतल/कैन) बीयर और 56 फर्जी स्टीकर बरामद किए हैं. 

इससे पहले भी हुई थी कार्रवाई

इससे पहले 19 मई को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर- 20 में स्थित गली नंबर- 2सेक्टर- 27 ग्राम अट्टा के पास से संदीप कश्यप को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से रॉयल स्टैग विदेशी शराब ब्रांड के 180 एमएल के 16 बोतल बरामद और 500 एमएल के 15 केन टू वर्ग ब्रांड के बीयर बरामद किए गए थे. इसे दिल्ली में बेचने की कोशिश की जा रही थी. आबकारी विभाग की ओर से संदीप के खिलाफ सेक्टर- 20 थाना में एफआईआर दर्ज कराया. 


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *