कहां है माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा, क्यों उसका बैंक अकाउंट पुलिस ने कराया फ्रीज?

- Nownoida editor1
- 17 Jun, 2025
Ghazipur: फरार चल रही माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आफ्शा का बैंक एकाउंट फ्रीज करा दिया है। लखनऊ में स्थित एसबीआई में जमा 8 लाख 91 हजार 268 रुपये को फ्रीज कर दिया है। इस पैसे को अब बिना पुलिस के अनुमति के कोई नहीं निकाल सकेगा।
आफ्सा पर 50 हजार का इनाम घोषित
गाजीपुर पुलिस ने IS-191 गैंग के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के बैंक खाते में कार्रवाई की है। आफ्सा 50 हजार रुपए की इनामी और फरार अपराधी है। एसपी गाजीपुर ईरज राजा ने बताया कि आफ्सा अंसारी का एक बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सचिवालय-लखनऊ शाखा में है। इस खाते में जमा राशि संदिग्ध प्रतीत हुई। थाना प्रभारी ने तुरंत बैंक से संपर्क कर खाता नंबर 10223102494 में जमा पूरी राशि को फ्रीज करवा दिया। आफ्सा के खिलाफ कोतवाली थाना गाजीपुर में धोखाधड़ी, जबरन वसूली और धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मुकदमा संख्या 96/2023 धारा 406, 420, 386, 506 और मुकदमा संख्या 667/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट शामिल हैं। शासन द्वारा चिह्नित अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
मुख्तार की पत्नी का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की जेल में मौत हो गई थी। तब यह कयास लगाया जा रहा था कि वह पति के मौत के बाद सामने आ सकती हैं। लेकिन आफ्सा तब भी सामने नहीं आई थीं। आफ्सा कई सालों से फरार चल रही हैं लेकिन पुलिस आज तक उनका सुराग नहीं लगा पाई है। हाल ही में मुख्तार के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में 2 साल की सजा हुई है। सजा होने के बाद अब्बास की विधायकी भी चली गई है। हालांकि मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी वर्तमान में सपा से सांसद हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *