https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आगरा नगर निगम में पीएफ घोटाला, कर्मचारियों की सहमति के बगैर खाते से निकल गए पैसे

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Agra: आगरा नगर निगम में कर्मचारियों के पीएफ खातों से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है. बिना कर्मचारियों और अधिकारियों की लिखित स्वीकृति के कई कर्मचारियों के खाते से पैसे निकाले गए हैं. जानकारी होने पर कर्मचारियों ने इसकी शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया. बैंक और विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत की जांच शुरू की गई.

निगम कैंपस में ही है एसबीआई

नगर निगम के मुख्य लेखाधिकारी ने गड़बड़ी मानते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. निगम के उच्च अधिकारियों की निगरानी में कैसे पीएफ घोटाला हुआ यह बड़ा सवाल? नगर निगम के मुख्य लेखाधिकारी ने कहा कि नगर निगम कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट इसी कैंपस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच है, उसी में संचालित हैं. नियमानुसार जो कर्मचारी पीएफ के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, उसकी लिस्ट बैंक को भेजी जाती है. उसी हिसाब से बैंक ट्रांजेक्शन करता है. बैंक उनके अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर करता है.

अवैध लेन देन की हो रही जांच

उन्होंने कहा कि अभी-अभी संज्ञान में ये आया है कि बैंक द्वारा ऐसे ट्रांजेक्शन किए गए हैं, जो यहां से स्वीकृति उपरांत लिस्ट नहीं भेजी गई, इस प्रकार के ट्रांजेक्शन भी संज्ञान में आए हैं. उन्होंने कहा कि लग रहा है कि ये काफी समय से ऐसा चल रहा है. अभी इसकी जांच की जा रही है, बैंक में भी ये लोग अपना ट्रांजेक्शन देख रहे हैं. बैंक वाले लिस्ट बना रहे हैं और हम लोग भी जांच में लगे हुए हैं. निश्चित रूप से इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि बिना नगर निगम के स्वीकृति के कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट से धनराशि नहीं निकाली जा सकती है.

बैंक की लापरवाही

उन्होंने कहा कि हंड्रेड परसेंट बैंक की लापरवाही रही है, क्योंकि जो भी खाते होते हैं, उसमें निकासी अथॉराइज सिग्नेचर पर ही होनी चाहिए. बैंक का दायित्व है कि जो भी ट्रांजेक्शन हो उसमें सिग्नेचर का मिलान कर ले तभी लेन देन करे. निश्चित रूप से बैंक की लापरवाही तो है ही. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *