यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, दो बसों की टक्कर में 35 यात्री घायल

- Nownoida editor1
- 21 Jan, 2025
घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेवेस पर सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा में कुबेरपुर के पास दो बसों में टक्कर हो गई। इस हादसे में 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
दिल्ली से वाराणसी जा रही थी वाल्वो बस
जानकारी
के मुताबिक वॉल्वो बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार लग्जरी
बस ने कुबेरपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते
ही चीखपुकार मच गई। आवाज सुनकर ग्रामीण और राहगीर एकत्रित हो गए। सड़क हादसे की
सूचना तुरंत पुलिस और यूपीडा को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाल
कर सीएचसी एत्मादपुर पहुंचाया। जहां पर प्राथिमक उपचार के बाद 35 घायल यात्रियों
को आगरा रेफर कर दिया गया।
न्यू दक्षिणी
बाईपास पर हादसे में दो लोगों की मौत
वहीं, आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के
न्यू दक्षिणी बाईपास मगुर्रा गांव के पास सुबह घने कोहरे के कारण मैक्स पिकअप जूते
की फैक्ट्री के मजदूरों से भरी बस में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की
मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 लोग गंभीर रूप से
घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *