इटावा भागवत कथा वीडियो कांड; अब ब्राह्मण दंपति ने यादव कथावाचकों को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बातें

- Nownoida editor1
- 25 Jun, 2025
उत्तर प्रदेश के इटावा में भागवत कथा सुनाने आए कथावाचकों के साथ मारपीट करते उनकी चोटी काटने का वीडियो वायरल हुआ था। आरोप है कि यादव होने के कारण कथावाचकों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई थी। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने पीड़ित कथावाचकों को बुलाकर सम्मानित किया। वहीं, जिस ब्राह्मण परिवार के यहां कथा कहने गए परिवार ने बड़ा खुलासा किया है।
अखिलेश यादव ने कथावाचकों को किया सम्मानित
बकेवर थाना क्षेत्र में दादरपुर में हुए भागवत आचार्य के साथ अभद्रता के बाद वायरल हुए वीडियो को समाजवादी पार्टी द्वारा एक नया मोड़ दिया गया। अखिलेश यादव ने इसे PDA के तहत PDA के लोगों का अपमान बताया। वहीं, इटावा में ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में परीक्षित दंपत्ति ने एसपी से न्याय के लिए गुहार लगाई है।
दंपती ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की
दरअसल, दान्दरपुर गांव थाना बकेवर निवासी पीड़ित दंपत्ति रेनू तिवारी और उनके पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। रेनू तिवारी ने आरोप लगाया है कि गांव में धार्मिक कार्यक्रम के लिए भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें कथावाचक मुकुट मणि और उनके सहयोगी संत कुमार को बुलाया था।
फर्जी आधार कार्ड बनवाया
मीडिया से बातचीत करते हुए रेनू तिवारी ने कहा कि कुछ दिनों बाद कथावाचकों पर संदेह हुआ। जांच करने पर यह पाया गया कि मुकुट मणि ने दो अलग-अलग आधार कार्ड बना रखे हैं। एक में उनका नाम मुकुट मणि अग्निहोत्री है, जबकि दूसरे में मुकुट मणि यादव दर्ज है। जब उसने इस बात का विरोध किया और उन्हें घर से जाने को कहा तो कथित कथावाचकों ने अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी।
भोजन देते समय छेड़ा
रेनू तिवारी ने आरोप लगाया कि दोनों कथावाचकों ने भोजन के समय उनके साथ अभद्रता की। उनके शरीर को गलत तरीके से छुआ। परिणाम स्वरूप गांव के लोग उग्र हो गए और उनके साथ मारपीट की थी। रेनू तिवारी का कहना है कि उनके परिवार के लोग समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े हैं, जिस कारण उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। दंपति ने मुकुट मणि यादव और संत कुमार के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड बनवाने, पहचान छुपाकर कथा करने और धमकाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग एसपी से की है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *