https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

इंतजार खत्म, जुलाई में भंगेल एलिवेटेड रोड के खुलने की उम्मीद, इन क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: दादरी सूरजपुर छालेरा डीएससी मार्ग पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इस रोड को जून में ही जनता के लिए खोलना था, लेकिन अभी कुछ काम बाकी है। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि भंगेल एलिवेटेड रोड जनता के लिए जुलाई में खोला जाएगा।  608 करोड़ की लागत से बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड से नोएडा में वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी और जाम से निजात मिलेगी। 

608.81 करोड़ रुपए हुए खर्च
फिलहाल, सड़क पर स्ट्रीट लाइट के लिए इलेक्ट्रिक पोल लगाया जा रहा है। यह परियोजना जून 2020 में शुरू की गई थी और अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाना था। इस एलिवेटेड रोड पर 608.81 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 अगाहपुर पेट्रोल पंप से शुरू होकर फेज-2 के पास स्थित गंदे नाले तक जाएगा, जिसकी लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर है। इस एलिवेटेड रोड से बरौला, भंगेल और सलारपुर जैसे क्षेत्रों में जाम की समस्या से मिलेगी।

मोड़ पर कवर्ड शीट्स लेंगेगे
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एलिवेटेड रोड के प्रत्येक मोड़ पर कवर्ड शीट्स भी लगाई जाएंगी, जिससे सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने में मदद मिले। मुख्य रोड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि प्रस्तावित लूप निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।  क्टर-49-107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाए जाने की योजना है। जिससे सेक्टर-37, सेवन एक्स सेक्टर और फेज-2 की ओर से आने-जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिले। लूप निर्माण को लेकर सवा दो साल पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन अब तक इसके टेंडर जारी नहीं हुआ है। प्राधिकरण का कहना है कि पहले एलिवेटेड रोड को पूरी तरह से तैयार कर चालू किया जाएगा। इसके बाद ही लूप निर्माण के लिए अलग से टेंडर जारी होंगे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *