गजब! सहकारी समिति के चेयरमैन बेटे ने साथियों के साथ लूटा 200 बोरा यूरिया खाद, ऐसे पकड़ा गया

- Nownoida editor1
- 26 Jun, 2025
Shamli: इस समय उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी जमकर हो रही है। किसानों को खाद मिलना मुश्किल हो रहा है। पूरे प्रदेश में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। कालाबाजारी करने पर कई दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। इसी बीच शामली जिले में गजब का मामाला सामने आया है।
वायरल वीडियो ने खोल दिया पोल
किसानों के वितरण के लिए यूरिया खाद के 500 बोरे लेकर किसान सहकारी समिति कार्यालय आ रही गाड़ी को रास्ते में रोक कर चेयरमैन पुत्र ने ही अपने कुछ साथियों के साथ 200 बोर उतार लिए। खाद उतारते हुए किसी ने वीडियो बनाकर रात में ही वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर चेयरमैन का बेटा फंस गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चेयरमैन पुत्र के कब्जे से 190 बोरे यूरिया खाद के बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
ड्राइवर को धमकी देकर उतरवाए 200 बोरे
जानकारी के मुताबिक, कांधला थाना क्षेत्र के गांव जसाला में पीसीएफ केंद्र से 500 बोरे लेकर एक ट्रक झिंझाना क्षेत्र की हथछोया किसान सहकारी समिति के लिए चला था। जैसे ही वह देर रात्रि ऊन में बायपास पर स्थित एक धर्म कांटे पर पहुंचा। तभी हथछोया समिति की चेयरमैन शीला के बेटे देवेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ गाड़ी को रोक लिया और ड्राइवर उदयवीर का मोबाइल लेकर और धमकाकर 200 बोरे उतार लिये। इसी दौरान कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
चेयरमैन का बेटा गया जेल
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसके बाद एडीओ पंचायत ऊन मुकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और 190 कट्टे खाद के बरामद किए गए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *