नोएडा में कुत्ता ढूंढकर लाओ और 5 हजार रुपये कैश इनाम पाओ
- Nownoida editor1
- 21 Jan, 2025
Noida: नोएडा
में एक लापता कुत्ते को पता बताने वाले को मालिकनी ने ईनाम देने की घोषणा की है। सेक्टर-11 में रहने वाली महिला ने लापता पालतू
कुत्ते को ढूंढने पर 5 हजार
रुपये का इनाम रखा है। जो भी कुत्ते को ढूंढ कर लाएगा उसे नगद पुरस्कार दिया के
तौर पर दी जायेगी। मालकिन ने शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगवाए हैं।
प्रीतू चौधरी अपने परिवार के साथ सेक्टर-11 स्थित ब्लॉक एच-3 में रहती है। 4 साल पहले 2021 अप्रैल में सित्जू ब्रीड का डॉग
खरीदा था, जिसका
नाम जॉय रखा था। वह तब से उनके घर पर ही उनके साथ परिवार के सदस्य की तरह रहता है।जॉय
सोमवार की सुबह करीब 9 और 10 बजे की बीच घर से ही गायब हो
गया है। घर का दरवाजा खुले होने की वजह से बाहर चला गया।
प्रीतू ने बताया कि जॉय का बर्थडे भी मनाती थीं। कुत्ते के साथ उनका व्यवहार बच्चे
के समान हो गया था। जॉय को काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला। इसके बाद घर के आसपास जॉय
की तस्वीर के साथ पोस्टर चिपकवाये हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर जॉय की तस्वीर के
साथ खोजने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम देने की पोस्टर भी शेयर किया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







