https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

कानपुर में बाढ़ ने निपटने की तैयारी, तीन जगहों पर मॉक ड्रिल, अलर्ट मोड में प्रशासन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Kanpur: मानसून की बारिश शुरू होते ही कानपुर में बाढ़ से निपटने की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है. हालांकि, गंगा नदी का जलस्तर अभी सामान्य है, लेकिन जिला प्रशासन ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए कमर कस ली है.

कई जगहों पर मॉक ड्रिल

गुरुवार को शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अभ्यास किया गया, जिसमें डूबते व्यक्ति को बचाने, बाढ़ प्रभावित गांवों को खाली कराने और राहत कार्यों की तैयारियों का प्रदर्शन शामिल रहा.


आपदा ने निपटने की तैयारी

मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन ने बाढ़ जैसी स्थिति में त्वरित कार्रवाई और समन्वय की प्रक्रिया को परखा. इसमें यह सुनिश्चित किया गया कि आपदा की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर कैसे पहुंचाया जाए और राहत सामग्री का वितरण कैसे हो. मॉक ड्रिल में एडीएम (वित्त/राजस्व), एसीपी कोतवाली, चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन की टीम, उपकरण और संसाधनों की तैयारियों का जायजा लिया.

जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित

प्रशासन का कहना है कि मानसून के दौरान बाढ़ की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए टीमें तैयार की जा रही हैं. साथ ही, नाव, रस्सियां, लाइफ जैकेट्स और अन्य उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है.


विभागों के बीच हो बेहतर तालमेल

एडीएम (वित्त/राजस्व) ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना और कमियों को दूर करना है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बाढ़ की स्थिति में जनहानि और संपत्ति के नुकसान को न्यूनतम किया जाए. इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है.  

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों का कहना है कि ऐसी तैयारियां उन्हें मानसून के दौरान सुरक्षित महसूस कराती है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बाढ़ से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से संपर्क करें.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *