महाकुंभ में ‘नकली शेख’ का हंगामा: लोगों ने पीटा, साधुओं ने बचाया

- Nownoida editor3
- 21 Jan, 2025
महाकुंभ 2025 में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब एक युवक दुबई का शेख बनकर घूमते हुए पकड़ा गया. राजस्थान का रहने वाला यह युवक खुद को अमीर शेख बताकर श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रहा था. हालांकि, जब उसकी हकीकत सामने आई, तो गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद साधुओं ने बीच-बचाव करते हुए युवक को बचाया.
क्या था मामला?
यह युवक, जिसकी पहचान राजस्थान के निवासी के रूप में हुई है, महाकुंभ में शेखों जैसी पोशाक पहनकर घूम रहा था. उसके पहनावे और व्यवहार से लोग भ्रमित हो गए. युवक ने दावा किया कि वह दुबई से आया है और कुंभ मेले का अनुभव लेने के लिए यहां आया है.
युवक ने सिर पर अरबी गुटरा (दुपट्टा) बांध रखा था. और साधुओं के अखाड़े के पास खड़े होकर रील बना रहा था.
भीड़ का गुस्सा और साधुओं का हस्तक्षेप
जब युवक की पोल खुली, तो नाराज श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस बीच, कुछ साधु वहां पहुंचे और उन्होंने युवक को भीड़ से छुड़ाया. साधुओं ने उसे पुलिस के हवाले करने की बात कही और भीड़ को शांत कराया.
लोगों की प्रतिक्रिया
घटना ने मेले में आए श्रद्धालुओं और साधुओं के बीच चर्चा का विषय बना दिया है. कई लोगों ने इसे मेले की पवित्रता को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया, जबकि कुछ ने युवक को माफ कर देने की अपील की.
यह घटना महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन के प्रति लोगों की गहरी भावनाओं और संवेदनशीलता को दिखाती है. नकली शेख बनकर रील बनाना न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि यह आयोजनों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है.
साधुओं और श्रद्धालुओं ने इसे गंभीरता से लिया और उस व्यक्ति को पकड़ लिया. हालांकि, ऐसे मामलों में हिंसा का सहारा लेने के बजाय संबंधित अधिकारियों को सूचित करना बेहतर होता है ताकि उचित कार्रवाई हो सके.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *